Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में मृतका के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के चेहरे और सिर पर गहरी चोटें थीं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेन से गिर सकती हैं।
थाना प्रभारी परवीन कुमार ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष अनुमानित है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना दे दी है और गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

Also Read : CBI ने पोस्टल असिस्टेंट और इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

