Chaibasa : चाईबासा जिला मुख्यालय में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैग छिनतई की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन चौक के पास गागर पूरी नामक महिला का बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी एक सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक युवक अचानक सामने आ गया। उसने बैग छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकला। महिला ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य जरूरी सामान थे। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल चाईबासा थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
Also Read : हाल झारखंड पुलिस का : समय पर चार्जशीट जमा नहीं होने से अभियुक्त को मिली राहत, एसपी ने डीजीपी को लिखा पत्र
Also Read : पटना के इस फैक्ट्री में लगी भीषण आ’ग, 2 किमी दूर से दिखीं लपटें
Also Read : सेवानिवृत इंजीनियर गाड़ी में बोर्ड लगाकर मोहल्ले में जमाते हैं धौंस, बरियातू पुलिस कर रही पूछताछ
Also Read : SDPO ने की क्राइम मीटिंग, बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की जांच का आदेश