Palamu : पलामू ज़िले के पांकी थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, और डॉक्टर समेत अस्पताल प्रबंधन के लोग मौके से फरार हो गए। नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार सुबह शव के साथ डालटनगंज-पांकी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन ने अस्पताल को तत्काल सील कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे हुई घटना?
पांकी थाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रहने वाली पूनम देवी ने करीब एक साल पहले डॉक्टर एच.एन. झा से सर्जरी करवाई थी। तब से वह लगातार पेट दर्द की शिकायत कर रही थीं। शनिवार को दोबारा ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
परिजन पूनम देवी को दूसरे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि महिला की मौत ऑपरेशन के लगभग डेढ़ घंटे बाद हो चुकी थी। जब परिजन शव लेकर वापस पांकी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि डॉक्टर और स्टाफ फरार हैं।
इलाके में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। लगभग डेढ़ महीने पहले भी पांकी में एक प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई थी, जिसमें डॉक्टर की लापरवाही सामने आई थी।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो और थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
विधायक ने बताया कि विधानसभा में उन्होंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि क्षेत्र में चल रहे कई निजी अस्पताल बिना लाइसेंस और योग्यता के चलाए जा रहे हैं। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जांच के लिए गठित हुई समिति
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अस्पताल को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम जांच कर रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : जमीन विवाद ने लिया खू’नी मोड़, बिल्डर ने बिल्डर पर चलाई गो’ली