Dhanbad : खानुडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में पारसनाथ निवासी रिंकी पाठक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रिंकी पाठक गलती से आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस में सवार हो गई थीं। ट्रेन में बैठने के कुछ समय बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और वे जल्दी से उतरने की कोशिश करने लगीं।
जैसे ही ट्रेन खानुडीह स्टेशन पर रुकी, रिंकी नीचे उतरने लगीं, लेकिन अचानक उनका पैर फिसल गया और वे चलती ट्रेन से गिर पड़ीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद आरपीएफ और बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति सुनील पाठक बीसीसीएल कोयला भवन, धनबाद में कार्यरत हैं। जैसे ही हादसे की सूचना परिवार तक पहुंची, परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है।

Also Read ; आ’गजनी मामले में NHRC सख्त, डीएम और एसएसपी को तलब, 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट