Giridih : गिरिडीह जिले में जंगली हाथियों ने सोमवार सुबह तड़के कहर बरपाया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के गादी गांव में हुई। मृतकों की शिनाख्त शांति देवी और बोधी पंडित के तौर पर की गई है। घायल सुदामा देवी पेशम गांव की निवासी हैं, जिनका इलाज गिरिडीह के अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार शांति देवी और बोधी पंडित अपने खलिहान की ओर जा रहे थे, तभी हाथियों के झुंड ने उन्हें कुचल दिया। सुदामा देवी को भी हाथियों ने चोट पहुंचाई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग और बरकट्ठा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। उप प्रमुख शेखर सुमन ने कहा कि इलाके से हाथियों को सुरक्षित तरीके से भगाने की मांग की जा रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा और घायल का इलाज सुनिश्चित करने की मांग की है। मृतकों के परिजनों को प्रारंभिक मुआवजा दिया गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है। हाथियों को क्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए पूरी टीम लगी हुई है।

Also Read : जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें CJI, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ
