Garhwa : गढ़वा जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रंका थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का है, जहां हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, जबकि दो लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।
जंगल से लौटते वक्त हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, विश्रामपुर गांव के तीन ग्रामीण किसी काम से जंगल गए थे। रात में लौटते समय उनका सामना हाथियों के झुंड से हो गया। अचानक इतने हाथियों को सामने देखकर तीनों घबरा गए और भागने लगे। इसी दौरान हाथी बौखला गए और तीनों पर हमला कर दिया।
हमले में दो ग्रामीण किसी तरह भागकर बच निकले, लेकिन तीसरे व्यक्ति मखड़ू उरांव को हाथियों ने घेरकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम और आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का एक झुंड जंगल पहुंचा और शव को गांव वापस लाया। पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
50 हजार रुपये की सहायता राशि
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।गांववालों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं है। इलाके में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन वन विभाग मौन बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण लगातार जानमाल का नुकसान हो रहा है।