Johar Live Desk : WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूज़र अब सिर्फ फ़ोन नंबर नहीं, बल्कि यूनिक यूज़रनेम से भी पहचाने जा सकेंगे। इस नए फीचर से यूज़र अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम वाले यूज़रनेम को WhatsApp पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि एक ही यूज़रनेम से मेटा के सभी अकाउंट्स WhatsApp, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाए जा सकेंगे।
इस फीचर के आने के बाद, आप किसी को सिर्फ यूज़रनेम से ही WhatsApp पर ढूंढकर संपर्क कर पाएंगे। इसके लिए अब फोन नंबर देने की जरूरत नहीं होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने Android Beta version 2.25.34.3 में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूज़र अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम यूज़रनेम को WhatsApp पर रिज़र्व और वेरिफाई कर पाएंगे। वेरिफिकेशन के लिए मेटा अकाउंट सेंटर का इस्तेमाल करना होगा। एक बार यूज़रनेम वेरिफाई हो गया, तो कोई और उसे इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, यूज़र को प्रोफाइल में नया “यूज़रनेम” सेक्शन दिखाई देगा, जहां वे अपना यूज़रनेम रिज़र्व और वेरिफाई कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और टेस्टिंग के बाद सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
Also Read : IAS विनय चौबे अब हजारीबाग लैंड स्कैम में फंसे, ACB ने किया गिरफ्तार
Also Read : दिल्ली ब्लास्ट अपडेट : 4 दिन पहले फरीदाबाद से खरीदी गई थी कार, डीलर हिरासत में

