Mumbai : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स 369 अंकों की गिरावट के साथ 82,820.76 पर और एनएसई का निफ्टी 0.39% की गिरावट के साथ 25,257.20 पर खुला।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
आज के कारोबार में जिन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा एलेक्सी, आनंद राठी वेल्थ, आईआरईडीए, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ग्लेनमार्क फार्मा, एजिस लॉजिस्टिक्स और मेटा इन्फोटेक शामिल हैं।
गुरुवार को भी बाजार लाल निशान में बंद
बुधवार के बाद गुरुवार को भी बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 83,190.28 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.47% टूटकर 25,355.25 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में रही हलचल
गुरुवार को इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे। वहीं, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर में रहे।
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट
आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और टेलीकॉम सेक्टर में कमजोरी रही। विप्रो और इंफोसिस में गिरावट के कारण निफ्टी आईटी सबसे कमजोर सेक्टर रहा। मेटल और रियल्टी को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
बाजार में सतर्कता का माहौल
अमेरिकी टैरिफ और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के चलते बाजार की धारणा सतर्क बनी हुई है।
Also Read : बिहार के ये पांच रूट शिवभक्तों के लिए हैं सबसे उपयुक्त… जानें विस्तृत जानकारी