नाला विधानसभा क्षेत्र में हमने विकास की गंगा बहाई है, किसी में दम है तो पछाड़ के दिखाए : रवींद्र नाथ महतो

जामताड़ा: किसी राजनीतिक पार्टी में दम है तो नाला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो से ज्यादा वोट लाकर दिखाए. नाला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो पार्टी में रहकर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया है और आगे भी करने की रुप रेखा तैयार किया हुआ है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पहाड़गोडा फुटबॉल मैदान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर से आयोजित एकदिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उक्त सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया गठबंधन के दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन उपस्थित हुए. बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को रणनीति, दिशा-निर्देश और अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया. सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओ ने अपनी अपनी बातें रखी. सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि पार्टी का रीढ़ कार्यकर्ता है, इनके समर्पित कार्य जज्बे व जुनून को सैल्यूट करता हूं. प्यारे साथियों किसी के बहकावे में नही आएं, जब तक पार्टी की जीत नही होती तब तक आपको सजग प्रहरी के रूप मे कर्तव्य का निर्वाहन करना है. यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, जनता के समक्ष आपको भाजपा के कालाधन वापसी, विजय माल्या, नीरव मोदी आदि घोटालेबाजों की विस्तृत जानकारी रखनी है. राजनीति मे बूथ स्तर के कार्यकर्ता के साथ ही रणनीति बनानी चाहिए. वही काम हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन कर रहे हैं. उनके विधायक की परिपाटी से सहज अंदाज लगा सकते है कि इन्होंने अपने विधानसभा से दूसरे को शिकस्त दिया है, सदा अपना विजय पताका लहराते रहे है. चुनाव में बूथ लेवल एजेंट की भूमिका कम नही है. आपका दृढ़संकल्प व समर्पण और लगन ही विजय दिला सकता है. मौके पर पार्टी के महासचिव बिजय सिंह, जिला सचिव परेश यादव, केंद्रीय समिति सदस्य सलाम भाई, प्रखण्ड अध्यक्ष जयस्वर मुर्मु,नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्वल भट्टाचार्य , प्रखण्ड सचिव मनोरंजन सिंह, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


 

Exit mobile version