लोकसभा चुनाव 2024 : फर्स्ट फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, बंगाल-त्रिपुरा में 50% से ज्यादा वोटिंग, जानें बिहार का हाल

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है. बंगाल और त्रिपुरा में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान अभी तक हुआ है.

बिहार का ये हाल

पहले चरण के मतदान में आज बिहार में 4 सीटों पर मतदान जारी है. 3 बजे तक बिहार में 40.92% मतदान हुआ. जमुई में 44.46%, नवादा में 37.77%, गया में 39.35% और औरंगाबाद में 42.20% मतदान 3 बजे तक हुआ. बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल सहित कुल 1625 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: IPS नलिन प्रभात एंटी टेररिस्ट फोर्स NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 3 दिन हीट वेव से राहत नहीं, 23 को कई जगहों पर बारिश की संभावना

इसे भी पढ़ें: देवघर: मोहनपुर पुलिस के नोटिस पर थाना नहीं पहुंचे निशिकांत दुबे, प्रतिनिधि के माध्यम से दिया जवाब

इसे भी पढ़ें: नवादा में पोलिंग बूथ से राइफल चोरी, 3 गिरफ्तार, एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

इसे भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स की बरामद, विदेशी नागरिक घर में चला रहे थे फैक्ट्री

Exit mobile version