नहीं पहुंचे विनोद सिंह ED कार्यालय, अवैध खनन मामले में आज होनी थी पूछताछ

रांची : अवैध खनन मामले में आर्किटेक्ट विनोद सिंह आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे. ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह को आज 11 बजे ED के जोनल ऑफिस में हाजिर होना को कहा गया था. ED उनसे आज अवैध खनन मामले में पूछताछ करने वाली थी. ED ने समन देकर उन्हें 15 जनवरी को पूछताछ के लिए जोनल ऑफिस बुलाया था लेकिन आज उनसे पूछताछ नहीं हो सकी. ED फिर से समन भेजकर विनोद कुमार सिंह को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

बता दें कि इससे पहले बीते 11 जनवरी को ED साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. वहीं, झारखंड कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने ईडी को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है की ED राज्य सरकार के अफसरों को किस आधार पर पूछताछ के लिए समन कर रही है.

बता दें कि बीते 3 जनवरी को साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और ग्रिड कंसल्टेंट के मालिक विनोद सिंह सहित अन्य लोगों के ठिकाने पर हुई छापेमारी थी.

 

Exit mobile version