Ranchi : झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने शराब घोटाला की सीबीआई जांच की मांग पर बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला किया है। विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और बार-बार झूठे आरोपों का पुलिंदा पेश कर रहे हैं। वास्तव में उन्हें न तथ्यों की चिंता है, न ही राज्य के विकास की। शराब घोटाले को लेकर जो सवाल वे सूत्रों के हवाले से उठा रहे हैं, वह किसी जिम्मेदार विपक्ष की आवाज़ नहीं, बल्कि एक निराश और हताश नेता की बयानबाज़ी प्रतीत होती है। अगर बाबूलाल के पास ठोस सबूत हैं, तो उन्हें सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। झारखंड सरकार हमेशा जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए तैयार है। मरांडी जी बताएं कि भाजपा शासित राज्यों… मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में हुए वास्तविक शराब घोटालों पर उन्होंने कभी चुप्पी क्यों साध ली? क्या वहां भी वे जांच की मांग करेंगे या भाजपा के भ्रष्ट नेताओं की रक्षा करना उनका असली मकसद है?
जहां तक एसीबी की कार्रवाई की बात है, सरकार किसी आरोपी को बचाने के लिए नहीं, बल्कि कानून के अनुसार दंडित करने की नीति पर काम कर रही है। लेकिन भाजपा की राजनीति का सच यह है कि जब उनकी सरकार होती है, तो आरोपी “पवित्र” हो जाते हैं और जब विपक्ष में आते हैं, तो वही लोग “घोटालेबाज” घोषित कर दिए जाते हैं।
मरांडी जी अपने कार्यकाल का आईना देखें… स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कितने भ्रष्टाचार मामलों पर कार्रवाई की थी? सच यह है कि झारखंड की जनता उन्हें नकार चुकी है और अब वे केवल झूठी बयानबाज़ी कर सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते हैं। झामुमो सरकार स्पष्ट करती है… भ्रष्टाचार चाहे किसी ने भी किया हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम जांच एजेंसियों को रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाते।

मरांडी जी, आपकी राजनीति की हवा निकल चुकी है। बेहतर होगा कि आप सस्ती नौटंकी छोड़कर जनता से माफी मांगें और भाजपा सरकारों में हो रहे वास्तविक शराब घोटालों पर अपनी चुप्पी तोड़ें।
Also Read : सीएम हेमंत ने 160 चिकित्सकों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आपकी संवेदनाएं धरातल पर दिखनी भी चाहिए