Jamshedpur : जमशेदपुर के डुमरिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना डुमरिया थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा के नेतृत्व में पुलिस टीम डिबुडीह से बाहादा जाने वाली सड़क पर स्थित पूर्णापानी रोड के नीचे पहुंची। यहां नदी के ऊपर किनारे पर झाड़ियों में संदिग्ध शव स्थिति में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।
पुलिस ने मौके पर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। थाना प्रभारी पंचम तिग्गा के फर्द बयान के आधार पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Also Read : हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौ’त, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

