Ranchi : रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में 22 से 24 अगस्त तक अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें देशभर से 1100 से ज्यादा पहलवान हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे।
इस आयोजन की मेजबानी झारखंड राज्य कुश्ती संघ कर रहा है, जिसे राज्य खेल विभाग का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता में पुरुषों की फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन स्टाइल और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे।
20 अगस्त से टीमें पहुंचेंगी रांची
झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से टीमें 20 अगस्त से रांची पहुंचना शुरू करेंगी। खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा चयन
इस प्रतियोगिता के जरिए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। इसलिए यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है।
रांची को फिर मिला बड़ा आयोजन
ऐसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को भी सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही दर्शकों को तीन दिनों तक कुश्ती के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजकों ने बताया कि सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार हैं।