Giridih : झारखंड के गिरिडीह जिले में रविवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक पशु लदे ट्रक और सीमेंट से भरे ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के मोहलीडीह नदी के समीप की है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं ट्रक में लदे कई मवेशियों की भी जान चली गई. खबर लिखे जानें तक लगभग एक दर्जन पशुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य जख्मी हैं. जख्मी पशुओं को बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम स्पॉट पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे बाद में पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार ओवरस्पीड और घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने को कारण माना जा रहा है. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मृत चालकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.
Also Read : चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
Also Read : छात्राओं से छेड़खानी के बाद बवाल, DM-SP तक को आना पड़ा स्पॉट
Also Read : IPL 2025 : दिल्ली में SRH और KKR के बीच लीग मुकाबला आज… जानें पिच और मौसम का हाल
Also Read : वायरल तस्वीर पर तेज प्रताप का खुलासा, क्या दी सफाई… जानिए
Also Read : बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप के मालिक को लूटा, नकाबपोश अपराधियों ने गोली भी चलाई
Also Read : झारखंड में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
Also Read : GT vs CSK Playing 11 : लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आज, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट