Jamshedpur : सीतारामडेरा पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक लाख अवैध लॉटरी टिकट जब्त किए हैं। इस छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मानगो बस स्टैंड के पास की गई, जहां धनबाद से दो बड़े कार्टूनों में लॉटरी टिकट लाए गए थे।
पुलिस के मुताबिक, इन टिकटों को चाईबासा भेजने की तैयारी थी और इनका अनुमानित मूल्य करीब 5 करोड़ रुपये था। सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सिक्सर बस के जरिए अवैध लॉटरी टिकट जमशेदपुर लाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की योजना बनाई गई।
टीम ने मानगो बस स्टैंड पर छापेमारी कर बस कंडक्टर फॉरेस्ट महतो और चाईबासा निवासी मुखिया तीयू को गिरफ्तार किया। इनके पास से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार के नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों की जानकारी मिल सके।
Also Read : बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है : राहुल गांधी
Also Read : लातेहार में अपराधियों ने फूंक डाला हाइवा, राहुल दुबे गैंग का मिला पर्चा
Also Read : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में चूक, नो-फ्लाई ज़ोन में घुसा छोटा विमान, फिर…
Also Read : PM नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंचे, भारतीय समुदाय ने किया भव्य स्वागत
Also Read : हाईटेंशन तार से अचानक सट गई ताजिया चौकी, फिर…
Also Read : गंगा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की आशंका गहराई