चेन छिनतई करने वाले गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार, जेवर व चोरी का बाइक जब्त

रांची: राजधानी में चेन छिनतई करने वाले गिरोह के सरगना को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था. इस दौरान हिन्दपीढी थाना अन्तर्गत मारवाडी कॉलेज के पास चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को रोका गया. इतने में एक व्यक्ति भाग निकला मगर बाकी के दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकडे गये दोनों व्यक्तियों के नाम पता पुछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम मंगरा उर्फ मो गुड्डु एवं दूसरे ने अपना नाम बिटु उर्फ मो अमिर उर्फ अरमान बताया. साथ ही भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम मो जावेद उर्फ आलू बताया.

पकडे गये दोनों लोगों पूछताछ के क्रम में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी का है, जिसमें फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ था. साथ ही पकड़े गए दोनों लोगों के पास से छिनतई के जेवर बरामद किए गए. जिसके बाद  इस संदर्भ में डीएसपी कोतवाली रांची को सूचना दिया गया. इस सूचना पर डीएसपी कोतवाली रांची घटनास्थल पर पहुंचे और औपचारिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पकड़े गए दोनों लोग की तलाशी ली गई. इस दौरान मंगरा के पास से करीब 85 ग्राम गांजा, छिना हुआ जेवर एवं चोरी का मोटरसाईकिल जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि 25 अप्रैल को नामकुम थाना क्षेत्र एवं गोन्दा थाना क्षेत्र दोनों जगह चेन छिनतई में उनका हाथ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: बंधु बोले कांग्रेसी आदिवासी की पहचान, सुखदेव ने कहा दीवार खड़ी करने वालों को पहचानें

Exit mobile version