Chaibasa : झारखंड के चाईबासा जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास आयरन ओर से भरा एक डंपर अचानक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में ई-रिक्शा चालक भी शामिल हो सकता है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को चाईबासा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आशंका है कि डंपर के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।
यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब रुंगटा माइंस का लौह अयस्क लेकर डंपर प्लांट की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्लांट के आसपास की सड़क काफी उबड़-खाबड़ है, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट सकता है। इस क्षेत्र में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।

दुर्घटना के बाद चाईबासा–हाता रोड पर लंबा जाम लग गया है और पुलिस यातायात को सुचारू करने में जुटी है। फिलहाल डंपर पलटने की सही वजह पता नहीं चल सकी है।
Also Read : चाईबासा में कॉलेज बस और डंपर की भिड़ंत, कई छात्र जख्मी
Also Read : गयाजी में पहली बार आयोजित होगी महिला एथलेटिक्स लीग, 350 छात्राएं लेंगी हिस्सा

