कोडरमा: जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ट्रेलर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि ट्रेलर में बंगाल से लोहा लोड करके बिहार की तरफ ले जाया रहा था. इसी दौरान कोडरमा घाटी में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर पर सवार तीन लोगों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी.

