Ramgarh : दागी किस्म के दो युवकों को रामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम राजेश गंझू और फुलेंद्र गंझू बताये गये। करीब 21 साल का राजेश गंझू हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू का रहने वाला है। वहीं, 20 साल का फुलेन्द्र गंझू का घर हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के मसुरिया में है। इन लोगों के पास से एक देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की तीन जिंदा गोली, एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली जब्त की गयी है। इस बात की जानकारी आज यानी शनिवार को रामगढ़ के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने मीडिया के साथ साझा की।
पुलिस कप्तान ने बताया कि इंफॉर्मेशन मिली कि मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा जंगल में दो संदेही लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम बताये गये लोकेशन पर पहुंची। वहां पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा। दोनों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गयी। पुलिस को दिये अपने बयान में दोनों ने बताया कि बीते 25 जून को सिकरी ओपी क्षेत्र में बीजीआर कंपनी के झूठन ले जा रहे टेम्पू में बैठे लोगों पर गोली चलाकर भाग गये थे। फिर से उसी इलाके में वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग थी। गिरफ्तार राजेश गंझू जो झारखंड प्रस्तुत कमेटी का सदस्य था और जेल भी जा चुका है। SP अजय कुमार क्या बता गये… देखें
Also Read : पटना में मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, सड़क के रास्ते आया ट्रेन का डिब्बा