Pakur : जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत वीरकिट्टी गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर के भीतर दो विशालकाय कोबरा सांप देखे गए। सांपों की मौजूदगी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय निवासी जानिसार अख्तर के घर में दोनों सांपों को देखा गया। बताया जा रहा है कि दोनों कोबरा आपस में लिपटे हुए थे, तभी परिवार के लोगों की नजर उन पर पड़ी। बिना देर किए, परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मी मो. असराफुल की अगुआई में करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों कोबरा सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया। वनकर्मी ने बताया कि दोनों कोबरा की लंबाई लगभग 6.5 फीट है और उनकी उम्र करीब 25 से 26 साल आंकी गई है।
ग्रामीणों से की गई अपील
वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वनकर्मी ने कहा, “यदि कोई भी वन्यप्राणी दिखाई दे, तो उस पर हमला न करें। दूरी बनाएं रखें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें।”
उन्होंने यह भी जोर दिया कि अगर किसी व्यक्ति को सांप काट ले तो झाड़-फूंक या ओझा-गुनी के झांसे में न आएं, बल्कि सीधे अस्पताल जाकर इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि कोबरा अत्यंत विषैला होता है और समय पर उपचार नहीं मिलने पर जान भी जा सकती है।
सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा
रेस्क्यू किए गए दोनों सांपों को वन विभाग की टीम जल्द ही किसी सुरक्षित घने जंगल में छोड़ देगी, जहां वे प्राकृतिक वातावरण में स्वतंत्र रूप से रह सकें।