Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के जेल चौक में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। सुबह करीब 11:30 बजे पुराने कोर्ट और लाइफ लाइन की ओर से आ रही दो फोर-व्हीलर गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दो महिलाओं और एक वाहन चालक को हल्की चोटें आईं।
भुइयांडीह के नीतिबाग कॉलोनी निवासी मोहित सामंत ने बताया कि वे अपनी पत्नी प्रियंका सामंत के साथ नेक्सन कार से जेल चौक मार्ग होकर साकची की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आबकारी थाना के पास सामने से तेज रफ्तार और अनियंत्रित टियागो कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त दोनों कारों के एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया। इसके बावजूद झटका इतना तेज था कि मोहित और उनकी पत्नी कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रियंका को हल्की चोटें पाई गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टियागो कार पश्चिम बंगाल नंबर की थी और काफी तेज गति से आ रही थी। लोगों का कहना है कि संभवतः ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। टियागो कार के चालक और उसके साथ बैठी महिला को भी मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि दोनों कारों में एयरबैग नहीं खुलते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

Also Read : झारखंड में अवैध नशीली दवाओं का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

