Johar Live Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सेना ने छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया है। ऐसे में कई सैनिक अपने-अपने रेजिमेंट में लौट रहे हैं। जहां इंदौर से जम्मू ड्यूटी पर जा रहे कुछ फौजियों से ट्रेन में TTE ने कथित तौर पर रिश्वत ली और बदसलूकी भी की।
ग्वालियर निवासी सूबेदार विनोद कुमार दुबे ने रेल मंत्रालय को सोशल मीडिया (X) के ज़रिये शिकायत की। उन्होंने बताया कि वह आपातकालीन ड्यूटी पर जम्मू जा रहे थे और सामान्य टिकट लेकर मालवा एक्सप्रेस में चढ़े थे। सोनीपत और पानीपत के बीच टीटीई दलजीत सिंह ने उनसे टिकट दिखाने को कहा। जब उन्होंने जनरल टिकट और सेना का आईडी कार्ड दिखाया, तो टीटीई ने या तो जुर्माना भरने या जनरल कोच में जाने को कहा।
इस दौरान उनके साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जाहिर खान से टीटीई ने ₹150 रिश्वत ली और टिकट पर कुछ लिखकर छोड़ दिया, पर रसीद नहीं दी। सूबेदार ने आरोप लगाया कि टीटीई ने जेल भेजने की धमकी भी दी, जबकि उन्होंने सीमावर्ती इलाके में तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने की जानकारी दी थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए टीटीई को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फौजी भाइयो से अवैध रूप से 150 रुपए लेने वाले TT दलजीत सिंह #TTI/LDH को उत्तर रेलवे से त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है | pic.twitter.com/nA2FQ0OPjF
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) May 11, 2025
Also Read : सीजफायर पर रक्षा मंत्रालय आज 11 बजे करेगा प्रेस ब्रीफिंग