चतरा में टीएसपीसी नक्सली कुरियर विदेशी राइफल सहित हथियार

Joharlive Team

चतरा। झारखंड में चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सली कुरियर अरविंद गंझु को विदेशी राइफल और भारी संख्या में कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से टीएसपीसी के नक्सलियों ने नक्सली कूरियर अरविंद गंझू के घर भारी मात्रा में अवैध कारतूस एवं हथियार जमा कर रखा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही सुरक्षाबलों ने नक्सली कुरियर अरविंद गंझु को उसके टिकदा गांव के खाकर टोला स्थित घर से धर दबोचा गया। गिरफ्तार नक्सली कूरियर के घर से पुलिस ने अमेरिकन मेड रायफल और 2680 कारतूस बरामद किया है।

श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कूरियर टीएसपीसी नक्सलियों के लिए कोयलांचल में अवैध पैसे की उगाही के साथ-साथ हथियारों का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता था।

Exit mobile version