Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए टैरिफ में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी की है। यह कदम एक विवादित विज्ञापन को लेकर उठाया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के भाषण का गलत इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्टों के मुताबिक, यह विज्ञापन एमएलबी वर्ल्ड सीरीज के दौरान दिखाया गया था। ट्रंप ने दावा किया कि कनाडा ने रीगन के भाषण को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया और उसे टैरिफ के खिलाफ दिखाया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “यह धोखा है। कनाडा ने एक झूठा विज्ञापन चलाया, जबकि उन्हें पता था कि यह गलत है।”
ट्रंप ने बताया कि इस “शत्रुतापूर्ण हरकत” के चलते अब अमेरिका कनाडा पर पहले से लागू टैरिफ में 10 प्रतिशत और बढ़ोतरी कर रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अतिरिक्त टैरिफ किन उत्पादों पर लागू होगा।

इससे पहले कई कनाडाई उत्पादों पर 35%, स्टील और एल्युमीनियम पर 50% और ऊर्जा उत्पादों पर 10% टैरिफ पहले से ही लागू है।
विवाद के बीच ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह विज्ञापन ओंटारियो सरकार द्वारा वित्तपोषित था और इसकी लागत करीब 75 मिलियन डॉलर है। इस पूरे मामले ने दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर भी नकारात्मक असर डाला है।
ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा, “अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंध बेहद जटिल हैं यह प्रतिस्पर्धा और नजदीकी दोनों का मेल है।”

