Johar Live Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष को खत्म करने की कोशिशें तेज करते हुए हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर हमास गाजा पर अपना नियंत्रण नहीं छोड़ता और शांति प्रस्ताव में रुकावट डालता है, तो उसे “पूरी तरह से नष्ट” कर दिया जाएगा।
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मिस्र में हमास और इज़राइल के बीच अहम वार्ता होने वाली है। ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर और पश्चिम एशिया के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को काहिरा भेजा है ताकि इस समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।
ट्रंप ने कहा कि इज़राइल उनकी 20-सूत्रीय युद्धविराम योजना पर सहमत हो गया है। इस योजना में इज़राइली सेना की चरणबद्ध वापसी, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली और हमास का निरस्त्रीकरण शामिल है। अब अमेरिका हमास के जवाब का इंतजार कर रहा है।

Donald J. Trump Truth Social Post 05:56 PM EST 10/05/25
There have been very positive discussions with Hamas, and Countries from all over the World (Arab, Muslim, and everyone else) this weekend, to release the Hostages, end the War in Gaza but, more importantly, finally have…
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) October 5, 2025
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “जब हमास इस योजना की पुष्टि करेगा, तो युद्धविराम तुरंत लागू हो जाएगा और हम एक बड़े संकट के अंत की ओर बढ़ेंगे।”
हालांकि, इस बीच इज़राइल के हमले जारी हैं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए हवाई हमलों में कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें सात छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
ट्रंप ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे तेजी से फैसले लें और युद्ध समाप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण की प्रक्रिया इसी हफ्ते पूरी हो सकती है।
ट्रंप की योजना को लेकर दुनिया भर की नजरें गाजा पर टिकी हैं। अब देखना होगा कि हमास इस पर क्या रुख अपनाता है और क्या दशकों पुराने इस संघर्ष का समाधान निकलेगा।