Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के मधौल बाइपास पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए। जोरदार आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और घायलों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। ट्रक ड्राइवर घायलों को लेकर मौके से फरार हो गया। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ड्राइवर की पहचान की जा रही है और जांच जारी है। घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Also Read : बेतिया–गोरखपुर के बीच सड़क व पुल परियोजना को मिली वित्तीय मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण


