Jamtara (Rajiv Jha) : जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) प्रवीण चौधरी के आकस्मिक निधन पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। DC रवि आनंद की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
DC रवि आनंद ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी एक व्यवहार कुशल, कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी थे। उनका असामयिक निधन उनके परिजनों के साथ-साथ पूरे प्रशासनिक महकमे के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।” सभा के दौरान DC, SP राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की।
गौरतलब है कि DTO प्रवीण चौधरी लंबे समय से लीवर संबंधी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इलाजरत थे। इलाज के दौरान 27 अक्टूबर की रात्रि में नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार देर रात्रि प्रखंड परिसर स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

शोक सभा में अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी और समाहरणालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read : जामताड़ा में खुलेआम फेंके गए हजारों इस्तेमाल हुए ब्लड सैंपल, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

