Jamshedpur: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित मुखी समाज भवन (राजकमल क्लब) में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी ने गुरुजी के संघर्षमय जीवन और आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों और संघर्ष के कारण ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। गुरुजी सदैव समाज के आदर्श रहेंगे और उनका जीवन संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर हरि मुखी, पूर्व मुखिया महेश मुखी, सूरज मुखी, परमेश्वर मुखी, सुनील मुखी देव, बादल मुखी, तरुण मुखी, मिलन मुखी, शांति देवी, शशि देवी, मंजू देवी, नोनी देवी, जमुना देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Also read:हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ‘ढेंकी’ : कल्पना सोरेन
Also read:खनन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल, लौह से लदा ट्रेलर जब्त, छोड़ने का दिया दबाव…
Also read:साकची एमजीएम में इमरजेंसी व एम्बुलेंस सेवा बहाली की मांग, DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन…