Ranchi : पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय ने गुरुनानक जयंती के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर डिटेल जानकारी जारी की है। इस साल गुरुनानक जयंती 05 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी। इसके मद्देनजर 03 नवंबर 2025 को गुरुनानक सतसंग शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस ने बताया कि 03 नवंबर को सुबह 08:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। ये वाहन केवल रिंग रोड का उपयोग कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। इसके अलावा शाम 03:00 बजे से रात 12:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।
शोभा यात्रा मार्ग पर विशेष रूप से रेडियम चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, रतन पी.पी. होते हुए सुजाता चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इसके अलावा पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर, न्यू मार्केट चौक, किशोरी बाबू चौक, महावीर चौक, शहीद चौक तक भी वाहन परिचालन बंद रहेगा।

पुलिस ने अपील की है कि रांची वासियों को शोभा यात्रा मार्ग पर (बिरला मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, उल हाउस कटिंग, उर्दू लाइब्रेरी कटिंग, रतन पी.पी. चौक एवं सुजाता चौक) कम से कम आवागमन करना चाहिए।
गुरुनानक सतसंग शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहन रामविलास पेट्रोल पंप के पास सुरजीत मोटर (पंजाबी) गैरेज और शारदा नंद बाल मंदिर स्कूल के सामने पार्क करें।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट या स्टॉप किया जा सकता है। शहरवासियों से सहयोग और धैर्य की अपील की गई है।


