Ranchi : नवरात्र के आगमन के साथ ही रांची में मां दुर्गा के भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में पंचमी और षष्ठी के दिन यह भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में ट्रैफिक एसपी का पदभार संभालने वाले आईपीएस राकेश सिंह, जिन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाने का अनुभव है, अब राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख पूजा पंडालों तक भक्तों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कुल 1100 जवान और 50 से अधिक अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मांगा गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। पूजा के दौरान कहां होगी पार्किंग और रहां लगेंगे ड्रॉप गेट… देखें
Also Read : ICAI ने जनवरी 2026 CA एग्जाम की डेटशीट जारी की, 3 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Also Read : दो शातिर ठग चढ़े जामताड़ा पुलिस के हत्थे, बिजली बिल और आरटीओ ई-चालान के नाम करते थे ठगी