Hazaribagh : हजारीबाग की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया। शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के चल रहे 100 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया।
कार्रवाई की अगुवाई ट्रैफिक थाना प्रभारी सरवन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। जब्त किए गए वाहनों को कंट्रोल रूम में रखा गया है और चालकों को जरूरी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया गया है। कागजात नहीं दिखाने पर जुर्माना तय नियमों के तहत वसूला जाएगा।
सिर्फ बिना नंबर वाले वाहन ही नहीं, बल्कि जिन गाड़ियों में तय सीमा से ज्यादा काली फिल्म लगी थी, उन पर भी कार्रवाई हुई। पुलिस ने वाहन मालिकों को चेतावनी दी है कि ब्लैक फिल्म लगाना कानून के खिलाफ है।
ट्रैफिक प्रभारी ने यह भी बताया कि अब ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को ड्रेस कोड में रहना होगा। इसके लिए ऑटो चालक संघ को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ई-रिक्शा चालक अधिक सवारी बटोरने के लिए एक ही जगह जमा हो जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि आगे से बिना वैध दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन के कोई भी ऑटो या ई-रिक्शा सड़कों पर चलता नजर आया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 : भारत में होने वाले मैचों के वेन्यू में बदलाव, अब कहां… जानें
Also Read : NCST की टीम 24 अगस्त को करेगी सूर्या हांसदा एनका’उंटर की जांच