Giridih : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कुलगो टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर और अर्टिगा कार में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर बीच से टूट गया और उसके इंजन, डाला और केबिन सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि दोनों वाहनों में केवल ड्राइवर ही सवार थे। कार ड्राइवर मामूली रूप से जख्मी हुआ, जिसे ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर खेत की ओर मुड़ रहा था और उसी समय हजारीबाग से धनबाद जा रही अर्टिगा कार तेज रफ्तार में टकरा गई। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। टक्कर के कारण ट्रैक्टर का ढांचा पूरी तरह टूट गया और कार भी उलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर सड़क से मलबा हटाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।
डुमरी थाना पुलिस क्रेन की मदद से ट्रैक्टर और कार को सड़क से हटाकर मार्ग साफ करवा दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।

Also Read : “SIR के किए कोई BLO घर आए तो…”, क्या बोल गए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी… जानें

