Palamu : पलामू जिले की युवतियों और छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने के उद्देश्य से मेदिनीनगर टाउन थाना ने एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है. आज यानी सोमवार को केजी सीएम एक्सीलेंस स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्राएं टाउन थाना पहुंची, जहां उन्हें थाना परिसर का भ्रमण कराया गया और पुलिस कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई.
यह कार्यक्रम SP के निर्देश और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. रविवार को हुई क्राइम मीटिंग में SP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वे स्कूल और कॉलेजों में जाकर विशेष रूप से छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दें, ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस से संपर्क कर सकें और डायल 112 जैसे आपातकालीन नंबरों का सही उपयोग समझ सकें.
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने छात्राओं को FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, पुलिस द्वारा अपराध स्थल पर पहुंचने, आरोपी की गिरफ्तारी और हिरासत की प्रक्रिया के बारे में व्यावहारिक रूप से जानकारी दी. छात्राओं ने इस अनुभव को अत्यंत सकारात्मक बताया और कहा कि पहले उन्हें पुलिस से डर लगता था, लेकिन थाना भ्रमण और जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि पुलिस आम नागरिकों की रक्षक है और किसी भी समस्या की स्थिति में थाने आकर मदद प्राप्त करना अब उन्हें सरल और सुरक्षित लगता है.
इस अवसर पर छात्राओं को जलपान भी कराया गया और उनके साथ आए शिक्षकों को स्मृति स्वरूप पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. थाना परिसर में सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे. यह पहल न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है.
Also Read : CM नीतीश के इधर-उधर वाले बयान पर BJP का आया जवाब