Ranchi : रांची जिला प्रशासन की अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा (9430328080) ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है। छात्रवृत्ति की राशि न मिलने से परेशान तीन छात्रों ने जब इस सेवा के माध्यम से शिकायत की, तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या का समाधान कर दिया।
एमबीए के छात्र संगम कुमार (सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मनातू), बीबीए के छात्र राज कुमार (श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची) और लॉ की छात्रा आस्था तिर्की (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी) ने छात्रवृत्ति भुगतान में देरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सभी छात्रों को बकाया छात्रवृत्ति राशि दिलाई।
छात्र संगम कुमार ने बताया कि उन्हें छात्रवृत्ति की राशि न मिलने की चिंता थी, लेकिन अबुआ साथी सेवा के माध्यम से तुरंत समाधान हो गया। अब वे बिना किसी आर्थिक रुकावट के पढ़ाई जारी रख पा रहे हैं। राज कुमार और आस्था तिर्की ने भी जिला प्रशासन की इस त्वरित पहल की सराहना की।
अबुआ साथी सेवा बनी छात्रों की मददगार
अबुआ साथी व्हाट्सएप सेवा जन शिकायतों के समाधान का एक तेज और आसान माध्यम बन चुकी है। खासकर छात्रों और युवाओं के लिए यह सेवा एक सहारा बनकर उभरी है। छात्रवृत्ति जैसे जरूरी मामलों में त्वरित कार्रवाई से यह साबित होता है कि रांची जिला प्रशासन शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है।
भविष्य में और मजबूत होगी यह पहल
रांची जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह अबुआ साथी जैसी पहलों को और मजबूत बनाएगा ताकि आम जनता को हर शिकायत पर समय पर और असरदार समाधान मिल सके। शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को आर्थिक रूप से सहयोग देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज
Also Read : जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई बने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
Also Read : UPSC CSE Prelims 2025: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 25 मई को