Lohardaga : नेशनल हाईवे-39 पर कुड़ू-चंदवा मार्ग के सेन्हा खेल मैदान के पास रविवार को एक कार और मालवाहक वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि पलामू जिले के लेस्लीगंज से एक ही परिवार के छह लोग कार (JH 01 VU 6020) में सवार होकर रांची जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे एक मालवाहक वाहन (UP 65 KT 6649), जो रांची से डाक पार्सल लेकर चंदवा की ओर जा रहा था, से सेन्हा खेल मैदान के पास जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों – बबीता देवी, मनोज कुमार वर्मा, राकेश रौशन, श्रुति कुमारी और ज्योति कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही बबीता देवी और मनोज कुमार वर्मा की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : अब सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, साल भर टोल फ्री यात्रा का लें मजा, जानें प्लान समेत पूरी डिटेल
Also Read : ब्लड में सिंदूर एक मेडिकल मिस्ट्री है या कोई नया वैक्सीन : डॉ इरफान अंसारी
Also Read : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढे, ठाणे में 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौ’त
Also Read : 10 राउंड फा’यरिंग मामले में गिरी गाज, आधा दर्जन पुलिसकर्मी Suspend
Also Read : सिरमटोली रैंप विवाद : प्रधान सचिव सुनील कुमार समेत तीन अधिकारी दिल्ली तलब, समन जारी
Also Read : डुमरिया से पटना की यात्रा केवल साढ़े पांच घंटे में, शुरू हो रही नयी सेवा