नई दिल्ली : दिल्ली के साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है. साथ ही मेल में स्कूल से पैसे भी मांगें हैं. सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बम स्क्वॉय और फायर की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्कूल में चेकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक टीम को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
पुलिस का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को सोमवार सुबह 9:00 बजे ईमेल पर धमकी भरा संदेश आया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन दल को बुलाकर स्कूल की जांच कराई है. हालांकि, धमकी 13 फरवरी के लिए दी गई है, इसलिए अभी जांच जारी है. स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों की छुट्टी कर दी है. मंगलवार को लेकर स्कूल के निर्णय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन पीएमएलए कोर्ट में पेश