Patna : पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि गुरुद्वारा के लंगर हॉल में 4 आरडीएक्स रखे गए हैं और वहां मौजूद VIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी दी गई। इस ईमेल से गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रबंधन कमेटी ने पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। कई घंटे चली जांच के बाद किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस धमकी भरे ईमेल का सोर्स और भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व की ओर से भेजा गया फर्जी मेल लग रहा है। उन्होंने प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी है। फिलहाल गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट है और पुलिस सतर्कता बरत रही है।
Also Read : भूस्खलन से फिर तबाही, दो घर ढहे, एक की मौ’त, चार लापता… जानेंं कहां
Also Read : रांची में तीन बड़े फ्लाईओवर परियोजनाओं पर मंथन, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जरूरी निर्देश