Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुसाबनी में झामुमो गठबंधन की बड़ी चुनावी सभा हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन (पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार व्यापारियों की नहीं, बल्कि आदिवासी और मूलवासी समाज की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के लोगों के हक और अधिकार की रक्षा करते हुए विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता के दिलों में स्वर्गीय रामदास दा हमेशा रहेंगे। उनके असामयिक निधन से उपचुनाव हो रहा है, लेकिन जनता अब उनके बेटे सोमेश को उसी स्नेह और आशीर्वाद से आगे बढ़ाएगी।
हेमंत सोरेन ने कहा, “सोमेश अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे और घाटशिला को विकास की नई राह दिखाएंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से अपील की कि वे झामुमो प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कुछ नेता जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेंगे, लेकिन जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा, “सोमेश चंद्र सोरेन घाटशिला की जनता का बेटा है, वह आप सबके बीच रहकर काम करेगा।”
उन्होंने कहा कि पार्टी को पता है कि कब और किसे जिम्मेदारी देनी है। “सोमेश एक कोरा कागज है, जिस पर घाटशिला की जनता अपनी बात लिखेगी,” मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने कई लोगों को मौका दिया, लेकिन अब जनता को अवसरवादियों से सतर्क रहना चाहिए। सभा में मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो, लक्ष्मण टुडू, बाघराय मांडी, गौरांग माहली समेत कई झामुमो नेता मौजूद रहे।

Also Read : TSPC और नीरज साहू गैंग के नाम पर लेवी मांगने वाले चार धराये, SP क्या बता गये… देखें

