रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल झामुमो ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें सबसे खास बात ये है कि मोर्चा ने बागी चमरा लिण्डा को भी उम्मीदवार बनाया है. चमरा लिण्डा को विशुनपुर विधानसभा से झामुमो ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खूंटी से स्नेहलता कंडुलना और सिसई से जिग्गा सुसारण होरो को उम्मीदवार बनाया गया है.


