New Delhi : अक्टूबर महीने की शुरुआत आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रही है। 1 अक्टूबर 2025 से कई नियम लागू होंगे, जिनका सीधा असर आपके घर, जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ सकता है। रसोई का बजट हो या रेल यात्रा की योजना, हर चीज में थोड़ा फर्क महसूस होगा। आइए जानते हैं इन 5 अहम बदलावों के बारे में:
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
1 अक्टूबर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14 किलो) की कीमतों में बदलाव हो सकता है। पिछले कुछ महीनों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम बदले थे, लेकिन 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव हुआ था।
इसके साथ ही ATF, CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव की संभावना है, जो सीधे तौर पर रसोई के बजट पर असर डाल सकता है।
रेल टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे ने टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों के लिए होंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है।
हालांकि, PRS काउंटर (रेलवे स्टेशन से टिकट) पर पहले की तरह ही टिकट मिलते रहेंगे।

पेंशन सिस्टम में बदलाव
सरकारी और निजी पेंशन योजनाओं से जुड़े नियमों में भी बदलाव आ रहा है। NPS, अटल पेंशन योजना (APY), UPS और NPS Lite खातों के लिए:
- E-PRAN किट 18 रुपये में
- फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये में
- सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये
APY और NPS Lite में PRAN ओपनिंग और सालाना मेंटेनेंस दोनों पर सिर्फ 15 रुपये लगेंगे। ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं होगा।
UPI ट्रांजैक्शन में बदलाव
PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे UPI ऐप्स पर कुछ यूजर्स के लिए P2P (व्यक्ति से व्यक्ति को पैसे भेजने) फीचर को हटाया जा सकता है।
NPCI यह बदलाव साइबर फ्रॉड को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर सकता है।
बैंकों में अक्टूबर में ज्यादा छुट्टियां
अक्टूबर महीने में बैंक ग्राहकों को छुट्टियों के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है।
इस महीने कुल 21 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। इसमें दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसी छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व सभी रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे।