Hazaribagh (Chauparan) : हजारीबाग के चौपारण प्रखंड की चोरदाहा पंचायत में पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है। उमस भरी गर्मी में यह स्थिति स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उन्हें आए दिन होने वाले फॉल्ट खुद ही ठीक करवाने पड़ते हैं। कई लोग अपने खर्च पर निजी मिस्त्री बुलाकर बिजली बहाल करवाते हैं, क्योंकि विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।