Chatra : चतरा जिले के टंडवा में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा मालिकों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। 12 नवंबर से 700 हाइवा के पहिए थमे हुए हैं, जिससे राज्य सरकार को प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। हड़ताल का कारण टंडवा थाना प्रभारी पर आरोप है कि वे हाइवा मालिकों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
हाइवा मालिकों का आरोप है कि थानेदार रात के समय गाड़ियों को रोककर खराब लाइट, अधिक लाइट लगाने, खराब तिरपाल और स्पीड मीटर खोलकर चलाने का आरोप लगाकर प्रत्येक हाइवा से पांच से दस हजार रुपये वसूलते हैं। रविवार को केरेडारी के चुंदरु धाम मैदान में सिमरिया, टंडवा, केरेडारी, कटकमसांडी और आम्रपाली हाइवा ओनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें सीएम को सौंपे जाने वाले पत्र का मसौदा तैयार किया गया।
चट्टी बरियातू एनटीपीसी कोल परियोजना के पीआरओ निकेश कुमार ने बताया कि हाइवा हड़ताल के कारण कोयला डिस्पैच ठप हो गया है। हाइवा मालिक सोमवार को यह पत्र सरकार को सौंपेंगे।

Also Read : ACB ने रामगढ़ डीसी फैज अकरम को किया तलब… जानें क्यों
Also Read : उमराह के लिए सऊदी अरब गए 42 भारतीयों की मौ’त की आशंका, टैंकर से टकराकर धधक उठी बस
Also Read : धुर्वा डैम हादसा : चौथे पुलिसकर्मी का श’व बरामद, NDRF और गोताखोरों को मिली सफलता

