Johar Live Desk : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 203.44 अंक (0.25%) ऊपर 81,752.17 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 70.50 अंक (0.28%) की तेजी के साथ 25,076.00 पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में बाजार में उत्साह दिखा और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
किन कंपनियों ने दिखाई तेजी?
निफ्टी की कंपनियों में 1,606 शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि 565 शेयर गिरे और 181 शेयर स्थिर रहे। सेंसेक्स में इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों पर दबाव रहा।
प्री-ओपनिंग में भी सकारात्मक रुख
सुबह के प्री-ओपनिंग सत्र में भी बाजार ने मजबूती दिखाई। सेंसेक्स 196.44 अंक चढ़कर 81,745.17 पर और निफ्टी 0.24% की बढ़त के साथ 25,066.05 पर था। इससे दिन की शुरुआत मजबूत होने के संकेत मिले।
रुपये का हाल
विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया स्थिर रहा। शुक्रवार को यह 88.40 प्रति डॉलर पर खुला। गुरुवार को रुपया 88.12 पर खुला था और 88.44 पर बंद हुआ था। फिलहाल रुपये की चाल सीमित दायरे में है।
पिछले दिन का प्रदर्शन
गुरुवार को बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। सेंसेक्स 41.30 अंक गिरकर 81,383.85 और निफ्टी 16.65 अंक टूटकर 24,956.45 पर खुला था। लेकिन दिन के अंत में बाजार ने वापसी की और सेंसेक्स 123.58 अंक की तेजी के साथ 81,548.73 पर, जबकि निफ्टी 32.40 अंक ऊपर 25,005.50 पर बंद हुआ।
आगे की उम्मीदें
आईटी और ऑटो सेक्टर की मजबूती और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों ने भारतीय बाजार को सहारा दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर विदेशी बाजारों में स्थिरता बनी रही, तो भारतीय शेयर बाजार आने वाले दिनों में और मजबूत हो सकता है।
Also read : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण आज, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ