Jamshedpur : जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चोरी की शिकायत की कहानी उलट गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शिकायतकर्ता व घर मालिक वकार अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांच में सामने आया कि वकार अहमद ने आर्थिक तंगी के कारण अपने ही घर में चोरी का नाटक रचा। 22 नवंबर की रात उसने परिवार के सो जाने के बाद सोने के जेवर गायब किए और सुबह पुलिस में बाहरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान वकार के कब्जे से सोने की चेन, चार कानबाली और एक अंगूठी बरामद की, जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये बताई गई है।

पटमदा डीएसपी के अनुसार, सिटी एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने वकार से पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी साजिश कबूल कर ली। पुलिस ने कहा कि आर्थिक संकट के दबाव में वकार ने यह नाटक रचा था, लेकिन तेज जांच के सामने उसकी चालाकी कामयाब नहीं हो सकी।
Also Read : बिहार पुलिस कांस्टेबल PET एडमिट कार्ड जारी, 15 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट

