Ranchi : राजधानी की जनता को है अब डीसी मंजूनाथ भजंत्री से न्याय की उम्मीद… जनता दरबार में उमड़ती है लोगों की भीड़… न्याय का आस लगाये जनता दरबार में पीड़ित करते है अपने बारी का इंतजार… जनता दरबार में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले फरियादियों को प्राथमिकता… जी हां रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की जितनी भी तारीफ करें तो वो शायद कम हो जाएं, यह कहना है राजधानी की आवाम का। उपायुक्त के जनता दरबार में अब पीड़ित न्याय की उम्मीदें लगाये बैठते है। मंगलवार को डीसी के जनता दरबार में दस माइल तुपूदाना के रहने वाले छोटू महली पहुंचे. वैसे तो छोटू विकलांग हैं. लेकिन आज जब वो समाहरणालय की सीढ़िया चढ़ रहे थे तो चेहरे पर मुस्कान थी और हाथों में फूलों का गुच्छा… उन्होंने उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया। दरअसल छोटू महली कई बार विकलांग पेंशन के लिए आवेदन समर्पित कर चुके थे, काम नहीं हुआ तो उन्होंने उपायुक्त के जनता दरबार में फरियाद लगायी थी। पेंशन स्वीकृत भी हुई और बैंक खाते में दो महीने की पेंशन राशि भी आ गयी। खुश छोटू महली ने समाहरणालय की सुसज्जा के लिए पौधे भी भेंट स्वरुप दिये। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से बात करते हुए छोटू ने आवास दिलाने की भी फरियाद की। उपायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि उसे योजना का लाभ दिलवाया जायेगा।
जनता दरबार में कांके अंचल के कामता मौजा में एक ही जमीन की रसीद दो व्यक्तियों के नाम से निर्गत किये जाने का मामला आया। आवेदक द्वारा बताया गया कि खाता नंबर-4, प्लॉट नंबर- 112 एवं 81, रकबा-75 डिसिमल का निबंधन उनके नाम से है और 2025-26 तक ऑनलाइन रसीद भी निर्गत है और अब भू-माफिया की मिलीभगत से पंजी-2 में छेड़छाड़ करते हुए किसी और के नाम से ऑनलाइन रसीद निर्गत कर दी गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया।
Also Read : चाईबासा में मिला 18 हजार पीस डेटोनेटर, किया गया डिफ्यूज