बोकारो में रामनवमी की धूम, चारों ओर गूंजा जय श्रीराम का जयकारा

बोकारो: जिले के सभी इलाकों में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव का पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर शहर के सभी जगहों से भव्य जुलूस निकाले गए. वहीं जुलूस में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी शस्त्र कला का प्रदर्शन करते दिखे. माथे पर भगवा साफा, कंधे पर केसरिया अंगवस्त्र और गाड़ियों में महावीरी पताका लहराते हुए युवा बेतहाशा रफ्तार में वाहन दौड़ाते दिखे. वहीं सभी लोग रामभजनों पर थिरकते-नाचते भी नजर आये. मंदिरों के बाहर भारी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. साथ ही  चारों ओर गूंजा जय श्रीराम का जयकारा लगा.

पारंपरिक शस्त्रों का  प्रदर्शन करते दिखे युवा

बोकारो के नया मोड़, सेक्टर 1 स्थित राम मंदिर, फुसरो शिव मंदिर,पुराना विडीओ ऑफिस स्थित मंदिर सहित बेरमो-फुसरो के समस्त मंदिरों में रामनवमी की धूम रही और लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम और हनुमान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. वहीं बेरमो स्थित विभिन्न जगहों के अखाड़ों द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवा लाठी, डंडा, तलवार, भाला व अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का अद्भुत प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं रामनवमी महोत्सव के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हर जगह दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

Exit mobile version