Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित रामनगर रोड नंबर 1 में बीती देर रात स्वर्णरेखा नदी से एक युवती का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार उसकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई गई थी। शनिवार को मृतका की पहचान गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल बस्ती निवासी मीनाक्षी पांडे के रूप में हुई। मीनाक्षी काशीडीह हाई स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी।
जानकारी के मुताबिक, मीनाक्षी 7 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। शाम तक कोई खबर न मिलने पर परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उसके पिता संतोष पांडे ने गोलमुरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू की थी कि इसी बीच शनिवार को परिजनों को सूचना मिली कि स्वर्णरेखा नदी से एक युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि मीनाक्षी ने खुदकुशी की या घटना के पीछे कोई और वजह है।