Ranchi : रांची के कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक शंकर नारायण नायर की बॉडी उनके ही कमरे में फंदे पर लटकी हालत में मिली। घटना कांके थाना क्षेत्र के जगतपुरम की है। परिजनों ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर अंदर झांककर देखा, जहां शंकर नारायण फंदे पर लटके मिले। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कांके थाना की टीम मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शंकर नारायण काफी समय से तनाव में थे। उन पर कर्ज का दबाव था और इसी वजह से वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे। पुलिस का मानना है कि इसी तनाव में उन्होंने ये कदम उठाया होगा, हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
शंकर नारायण मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। रांची में वह कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट का संचालन करते थे और परिवार की जिम्मेदारियों को भी संभाल रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में वह कम बोलते थे और अक्सर परेशान दिखते थे।
पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल फोन, कमरे के सामान और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। शव मंगलवार को परिजनों को सौंपे जाने की संभावना है।


