Chaibasa : चाईबासा जिले के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई गांव में रविवार सुबह गांव के पास एक पुलिया के नीचे एक बुजुर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान गांव के ही 64 वर्षीय मांगता तियु के रूप में की गई है।
पूजा करने निकला था, फिर नहीं लौटा
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मांगता तियु शनिवार रात रोज की तरह अपने घर के पास बैठे हुए थे। कुछ देर बाद उन्होंने घरवालों से कहा कि वे पूजा करने जा रहे हैं। इसके बाद वे घर से निकले, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे।
रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण बकरी चराने निकले तो गांव के पास बने एक आरसीसी पुलिया के नीचे उन्हें एक शव दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर मृतक की पहचान मांगता तियु के रूप में हुई।
मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। प्रारंभिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। मौके पर पत्थर भी खून से सना हुआ मिला, जिससे हत्या में उसी का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पांड्राशाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
Also Read : आयरन की कमी से त्वचा पर दिखते हैं ये लक्षण… जानें क्या